![]() |
Police Sudhar Abhiyan Arwal |
पावर ऑफ़ सोशल मीडिया पुलिस सुधार अभियान अरवल Police Sudhar Abhiyan Arwal
आज के समय में सोशल मीडिया हर कोई यूज़ करता है अभी कोई बात अगर आप किसी के बिच रखना चाहते है तो सोशल मीडिया एक बेहतरीन माध्यम है ! आप सोशल मीडिया का यूज़ करके बस बड़े-बड़े नेता और अभिनेता को फॉलो करते है तो ये उसका ओर्जिनल यूज़ नहीं है अगर आप सोशल मीडिया का सच में अच्छे से सबके हित और बेनिफिट्स के लिए यूज़ करना चाहते है तो आपको अरवल ( बिहार का एक जिला ) वहाँ के रहने वाले लोगो से सीख लेनी चाहिए !
चलिए विस्तार से जानते है कैसे किया उनलोगो ने सोशल मीडिया का उपयोग और उन्हें क्या फयदा हुवा ! सोशल मीडिया एक बेहतरीन जरिया हैं, जहाँ आप अपने बात रख कर लोगो का समर्थन ले सकते है ! अगर आप किसी बात को अकेले बोलेंगे तो सबको पता है हमारे भारत में इतना ज़्यदा करपशन है की आप दबा दिए जाओगे ! अगर आप एक टीम बनकर कोई बात को रखे तो उसकी सुनवाई जरूर की जायगी बस ऐसी ही तरकीप आजमाई है अरवल के लोगो ने ! अरवल के युवा वर्ग के लोगो ने जो अभी स्टूडेंट ही है उन्होंने #Police Sudhar Abhiyan Arwal एक कम्पैन शुरू किया !
पुलिस सुधार अभियान अरवल के कारण
दरअसल अरवल जो की सोन नदी के किनारे बसी है सोन नदी से पिले रंग की रेत ( बालू ) पायी जाती है जो की सोने के तरह चमकती हैं जिसका उपयोग भवन निर्माण आदि के लिए बहुत ही उपयोगी होते है जिसको वैध और अवैध रूप से बाहर निकला जा रहा हैं और जब इसे निकाल कर ले जाया जाता हैं तो अरवल की मुख्य सड़क पर जाम और दुर्घटना जैसी स्थिति बनती है क्यूकी ट्रक ओवरलोड होती हैं जिससे सड़क को भी नुकशान होता हैं ! जबकि पुलिस की तरफ से कोई भी करवाई ना होकर उनसे पैसे लिए जाते हैं जो की अरवल के युवा वर्ग ने दो वीडियो अरवल में वायरल किया है जिसमे अरवल जिला की दो पुलिस थाने का ट्रक से पैसा लेते हुऐ दिखाया जा रहा हैं !
क्यू चलानी पड़ी पुलिस सुधार अभियान अरवल
पुलिस जो की खुद हमे बताती है की यतायात नियमो को पालन कीजिये चेकपोस्ट लगाकर हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पेपर आदि चेक करती है ! और चलान काटती हैं ! लेकिन वही पुलिस जब नियम की अवहेलना करे ओवरलोड ट्रको से खुलेआम पैसा लेकर यातायात नियम की धज्जिया उड़ाए तो उसकी जिम्मेदारी वहाँ के उच्च अधिकारी का बनता है की वो उनपे कार्यवाही करे जो की वीडियो वायरल होने के बाद भी कोई भी एक्शन नहीं लिया जा रहा था जबकि वायरल वीडियो के बारे में अरवल की सारी अख़बार में छापा जा चूका था
अब बात आती है जब ज़िले के उच्च अधिकारी कुछ नहीं करते तो वहाँ की पोलिटिकल पार्टी जिसको लोग वोट देकर वहाँ हो रही समस्या सुधार के लिए लीड करने के लिए चुनती है जब उन्हे भी उनकी जिम्मेदारी का एहसास ना हो तो वहाँ की जो विपक्झ पार्टी है उन्हें ये मुद्दा उठाना चाहिए लेकिन जब किसी ने भी कोई एक्शन नहीं लिया तो वहाँ के युवा वर्गों ने पुलिस सुधार अभियान अरवल चलाई !
क्या हैं पुलिस सुधार अभियान अरवल
जब पक्की सबुत वीडियो होने के बावजूद किसी भी प्रकार की किसी उच्च पदाधिकारी या वहाँ के नेता या फिर विपक्झ पार्टी भी सोई रही तो वहाँ के युवा वर्ग, अरवल के फेसबुक ग्रुप के एडमिन कुंदन जी ने एक मुहीम चलाई और अपने साथियो से साथ माँगा ! कुछ लोग बोलते थे "होगा ही नहीं कुछ" लेकिन कुंदन जी तनवीर जी और पंचम जी बोलते थे की हाथ-पर-हाथ रख कर बैठने से अच्छा की हम सब को कोशिश करना चाहिए !
अरवल के युवा वर्ग ने तय किया की वो सब मिलकर अरवल के जिला अधिकारी (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) के सरकारी मोबाइल नंबर पर वायरल वीडियो के साथ संलग्न सूचना कार्यवाई की मांग करते हुऐ उन्हें भेजेँगे !
उन्होंने एक व्हाट्सप्प ग्रुप बनाया जिसमे सारे लोगो को वीडियो के बारे में सूचना लिखकर सभी को उपलब्ध करा दि गयी ! और सबको जिला अधिकारी (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) के सरकारी व्हाट्सप्प नंबर पर वीडियो के साथ अपना नाम पता और मैं अरवल जिला का निवासी लिखकर भेजने को कहा ! और सेंड किये हुवे अपना व्हाट्सप्प मेसेज का स्क्रीनशॉट लेकर अपने फेसबुक पर #Police Sudhar Abhiyan Arwal लिख कर पोस्ट करने को कहा ! और बताया की वो सब ऐसा करके खुलेआम हो रहे अपराध का विरोध करेंगे साथ ही जनता होने का भी कर्तव्य निभाएंगे !
उन सब का मानना है जब हजारो व्हाट्सएप मैसेज एक ही संबंध में भेजा जाएगा तब अधिकारियों पर जरूर उनपे एक दबाव बनेगा । और परिमाण स्वरूप जो दोषी है उनपे कार्यवाई होगी । आज इस दौर में कोई भी अपराध का विरोध दर्ज कराने का यह सबसे बेहतरीन तरीका है । सबसे उचित सत्याग्रह । सोशल मीडिया सत्याग्रह ।
वीडियो और उसके साथ भेजी गयी मैसेज और कुछ लोगो के स्क्रीनशॉट्स
सर/मैम
यह वीडियो अरवल जिला अंतर्गत मेहंदीया थाना और अरवल थाना के द्वारा ओवरलोडेड ट्रकों से अवैध वसूली का है । तमाम अखबारों ने भी इसको अपना खबर बनाई है । महोदय/महोदया यह प्रैक्टिस बहुत ही खतरनाक और जघन्य अपराध की श्रेणी का कृत्य है । दुर्भाग्य से अगर कोई दुर्घटना इस ट्रकों से होती है और व्यक्ति मृत्यु को प्राप्त होता है, तो यह मृत्यु के लिए जिम्मेदार पुलिस डिपार्टमेंट को माना जा सकता है । साथ ही ट्रकों का ओवरलोडेड होना सड़क की गुणवत्ता को भी असर डालती है । और ट्रकों के मैक्सिमम कैपिसिटी को उपयोग में लेने से उनके क्षमता पर भी नकारात्मक असर के साथ वायु प्रदूषण भी होता है । अतः महोदय/महोदया से करबद्ध प्रार्थना है कि संबंधित थानाध्यक्षों को निलंबित किया जाए और संबंधित मामले में प्राथमिकी कर मुकदमा चलाया जाए ।
आपका विश्वासी
नाम-
पता-
वीडियो-
पुलिस सुधार अभियान अरवल का परिणाम और फायदा
इस अभियान के परिणामस्वरूप जब 200 से ज़्यदा लोगो ने जिला अधिकारी (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) को व्हाट्सएप्प पर मैसेज भेजे तो पुलिस अधीक्षक (SP) के द्वारा एक व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाया और उन सब से अपने कार्यालय में मिलने को कहा !
फिर कुंदन जी अपने आठ साथियो के साथ पुलिस अधीक्षक (SP) सर के कार्यालय गए ! जहाँ पुलिस अधीक्षक (SP) संबंधित मामले पर खेद व्यक्त करते हुए उनसे कहा गया कि एक तरफ हमें अरवल जिला अपराध नियंत्रण के लिए मगध रेंज के आईजी सर से प्रशस्ति पत्र मिलता है । वहीं दूसरी तरफ इस तरह की निदंनीय घटना पुलिस की छवि को और नकारात्मक बना देती है । हमनें संबंधित मामले में जांच शुरू कर दिया है और दोषियों पर कार्यवाई भी करेंगे ।
और पुलिस अधीक्षक (SP) ने खुशी के साथ उन सब की सरहाना करते हुए कहा कि आप सब युवाओं में अरवल के हक़ के लिए लड़ने का जज्बा है । मुझे खुशी है कि आपसबों ने इस मामले पर हमारा ध्यान आकृष्ट कराया । जिला पुलिस हमेशा आपके साथ है । आप हमें सुझाव दें, हम आपके साथ मिलकर पुरी कोशिश करेंगे तस्वीर बदलने का । कानून सबके लिए बराबर है और हम कानून से ही चलेंगे ।
जिला पुलिस के पास ड्राइवरों की कमी है और सरकार के तरफ़ से बहाली नही निकाली जा रही । नतीजन जिला पुलिस को लोकल ड्राइवर को हायर करके काम चलाना पड़ता है । जबकि ड्राइवर को दिये जाने वाले वेतन भी सरकार नही वहन करती है । ऐसे में ड्राइवर ही इस तरह के काम को अंजाम देते हैं । जो कि निदंनीय है ।
जिला पुलिस से संबंधित कोई भी शिकायत रहने पर साक्ष्य के साथ लोग हमसे मिलें मेरा कार्यालय आपसबों के लिए हमेशा खुला है ।
सबसे बड़ी फायदे की बात तो ये है की वहाँ बढ़ रही भ्रष्टाचार उन सब के मन में एक डर माहौल बनेगा और अरवल के बाकि सारे युवा और वहाँ के नागरिक को एक अच्छी दिशा दिखेगी जिससे वो आगे जाकर किसी भी मामले को उठाने से डरेंगे नहीं और किसी भी प्रकार की समस्या को इग्नोर नहीं किया जायगा क्यू की वहाँ की युवा में अब उस बात को रखने की हिम्मत होगी !
दूसरी फायदा की बात करू तो जब हमारे पास इतनी अच्छी पलेटफार्म है किसी भी बात को रखने के लीए तो हम सब इसका उपयोग क्यू नहीं कर सकते ! सारे बड़े-बड़े अधिकारी सोशल मीडिया पर हैं हम किसी के पास भी हमारी बात रख सकते है तो हम क्यू जाएं कही पर सड़क जाम करे सरकारी सामानो को नुकशान करे इससे नुकशान हमारा ही होता है सरकारी सामानो को नुकशान करके हम मेह्गाई को आमंत्रित करते हैं और बंदी जैसे कार्य करके हम सब अपने लोगो का ही नुकशान करते है बहुत सारे लोग दिन-चर्या पर रहते हैें इन धरनों और बंदी के कारण उन्हें बहुत सी समस्या होती हैं ! जो की हम सब में से कोई भी हो सकता है ! पहले की बात अलग थी ! हम आगे बढ़ रहे है ! हमारी नॉलेज बढ़ रही है ! हमारे पास बहुत सी विकल्प आ चुकी है !
2 टिप्पणियाँ
सभी युवाओं को इसी तरह कदम से कदम मिलाकर अरवल के बेहतर विकास एवं अरवल के तस्वीर को बदलने का कोशिश जारी रहेगा। हम सब एक हैं ।। जय अरवल जय बिहार।।
जवाब देंहटाएंAap log ka ye kary kafi srhaniye hai
हटाएंthnks for writting us